Professional Resume

Job seeker को किसी भी प्रकार की नौकरी पाने के लिए या किसी भी कंपनी को नौकरी देने से पहले उसका रिज्यूमे एंड लेटर ही सबसे ज्यादा अहम होता है। Resume कैंडिडेट का प्रथम attraction होता है। यदि आपके रिज्यूमे में थोड़ी सी किसी भी प्रकार की गलती निकलती है तो काफी चान्सेस है, की आपका Resume unselect हो जाए। और आपकी जॉब लगना तो दूर आप इंटरव्यू के लिए ही invite ना किये जाए। और आप उम्मीद लगाए बैठे हो की अब इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा। लेकिन आपका तो रिज्यूमे ही डस्टबिन में फैक दिया गया है। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध ही की किसी भी प्राइवेट नौकरी में अप्लाई करने से पहले अपना एक अच्छा सा प्रोफेशनल रिज्यूमे बना लें। या मुझसे भी बनवा सकते है। 

अगर आप चाहते है की आपका रिज्यूमे एक बार में ही सेलेक्ट जाए तो आप मुझसे अपना प्रोफेशनल रिज्यूमे बनवा सकते हैं। धन्यवाद।